कानपुर में कोरोना का कहर जारी


कानपुर| कानपुर में कोरोना का कहर जारी है| आज कोरोना से हुई 5वीं मौत, 17 नए केस 30 अप्रैल को हुई थी महिला मौत, आज रिपोर्ट आई पॉजिटिव, शहर में अब कुल 253 केस|24 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित|



पुलिस पर बड़ा संकटकोरोना के 5 नए केस बढ़े| एसएसपी पीआरओ समेत 4 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, महिला एलआईयू इंस्पेक्टर भी इसमें शामिल| कोरोना संक्रमित रिजर्व इंस्पेक्टर की पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव|



जूही थाना क्षेत्र अंतर्गत परम पुरवा चौकी के पास महिला कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहोल। महिला की परसो थी डफरिन हॉस्पिटल में डिलीवरी। परम पुरवा कब्रिस्तान रोड को किया जा रहा है शील। पुलिस मौके पे मौजूद।