बिग ब्रेकिंग : 69000 शिक्षक भर्ती मामले में न्यायालय का बड़ा फैसला

लखनऊ। प्रदेश में लम्बे समय से लंबित 69000 शिक्षक भर्ती मामले में उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने आज बड़ा फैसला दिया है। न्यायालय ने शिक्षामित्रों के विरुद्ध आदेश पारित किया तथा सरकार की बीएड टीईटी योग्यता धारियों की स्पेशल अपील को स्वीकार कर लिया। फैसले के मुताबिक 60 व 65 प्रतिशत कटऑफ पर ही होगी शिक्षकों की भर्ती। न्यायालय ने सरकार द्वारा तय मानकों पर मुहर लगा दी है। साथ ही न्यायालय ने सरकार को यह भी आदेश दिया कि भर्ती प्रक्रिया को 3 महीने में पूरा किया जाये।